• वो शायर होते हैं जो शायरी लिखते हैं,

    हम तो बदनाम से लोग हैं सिर्फ दर्द लिखते हैं |

  • देखकर दर्द किसी का जो आह निकल जाती है,

    बस इतनी सी बात आदमी को इंसान बनाती है । 

  • रिश्ता हमेशा ऐसा हो जिस पर नाज़ हो 

    कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो,  

    रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो गम या खुशी में साथ दे 

    रिश्ता वो है जो अपनेपन का एहसास दे !  

  • रोज़ तेरा इंतज़ार होता है 

    रोज़ ये दिल बेक़रार होता है 

    काश के तुम समझ सकते 

    के चुप रहने वालों को भी प्यार होता है !  

     

  • ज़मीर जिन्दा रख, कबीर जिंदा रख,

    सुल्तान भी बन जाये तो, दिल में फ़कीर जिंदा रख,

    हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर जिंदा रख,

    हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ,

    मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख।

  • इश्क़ ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया।

    वर्ना हम भी आदमी थे काम के।। 

     

    – मिर्ज़ा ग़ालिब

     

  • यूँ असर डाला है मतलब-परस्ती ने दुनिया पर कि,

    हाल भी पूछो तो लोग समझते हैं, कोई काम होगा

  • हजारों ऐब हैं मुझमे, न कोई हुनर बेशक,

    मेरी खामी को तुम खूबी में तब्दील कर देना,

    मेरी हस्ती है एक खारे समंदर से मेरे दाता,

    अपनी रहमतों से इसे मीठी झील कर देना।

  • बंजर नहीं हूँ मैं,

    मुझमे बहुत सी नमी हैं

    दर्द बयां नहीं करता

    बस इतनी सी कमी हैं 

  • प्यार में मौत से डरता कौन है ।

    प्यार हो जाता है करता कौन है।

    आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनिया फ़िदा है।

    लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है।

  • मैं अक्सर रात में

    यूँ ही सड़क पर निकल आता हूँ,

    यह सोचकर की कही

    चाँद को तन्हाई का एहसास न हो..

What we do related to Shayari (शायरी)

ShayarKavi website is a home to shayari (शायरीlovers.

Visit us for social media friendly content that can be easily shared on WhatsApp, Facebook, Twitter, and Instagram.

The content includes Shayari quotes. Festival wishes, different kinds of wishes cards such as Happy BirthdayHappy New YearGood Morning cards.

Biographies and Work

A shayar (शायर) or kavi (कवि) is someone who writes sher, ghazals, nazms or do शायरी, उर्दू शायरी and हिंदी में शायरी.

Biography, a poem about poetry, a famous poem, best poets, details about best poets about love, उर्दू शायरी, हिंदी में शायरी etc. is all that you will find on Shayar Kavi (shayarkavi.com).

Sher - o - Shayari (शायरी)

Shayari (शायरी) is the Urdu word as poetry in English and Kavita in Hindi (हिंदी कविता). Shayari is the group of words that are written by the so-called, Shayar (Writer of Urdu poetry) to convey his messages, feelings, love, denial, etc. to the public or the person of interest.

Image Cards and Videos

We create shareable social media cards such as Shayaris, Good Morning, Happy Birthday, New Year wishes, Christmas wishes etc.

Additionally, if you are interested in listening to all times hits and the best lyrical music, check our YouTube playlists.

Our Latest on sher-o-shayari (शेर-ओ-शायरी)

Shayari Card

Good Morning Card

Happy Birthday Card