Hindi Love shayari in 2 lines, 4 lines:
Why everything is so beautiful around you? Why you are so cheerful? Why you look ever enthusiastic and jolly even in this cruel world? Oh! You must be in love. Don’t worry this is a home to Love shayari messages in hindi and your problem will be solved. Love shayari 2 lines is a great way to express your feelings to the love of your life, in few words.
Love and romance have existed for as long as the known human history itself. Love is an essential part of every life; it is the oxygen to our minds. From a lover’s point of view, everything in his or her life is due to love or for the love. Love is the most discussed and enduring subject throughout history. Be it poems, songs, music, stories, novels, or movies, everyone has an everlasting interest in love and romance.
Expressing yourself in few words:
Love Shayari is a great way to express your feelings to the love of your life. It is a busy world out there and to sit down and think about the best words to express is extremely hard. Now, you do not have to worry about writing part and inking your feelings. Here, on http://shayarkavi.com, you will find a great range of love Shayari, romantic Shayari, Hindi love Shayari, two-line Shayari and, four-line Shayari.
You can praise the beauty of a loved one, or you can admire their good nature. A beautifully written Sher is always admired and appreciated. Once you express your feelings, the bond between you and your loved one also becomes stronger. A combination of a Sher and a picture is more relatable to the romantic expression of a lover. Visit our Shayari cards, where you can find Shayari with a beautiful background picture to let your lover imagine about you.
Sometimes we move far away from our loved ones. We can be in touch with the help of technology, however, sending a Sher is a way of appreciating the relationship. A good Sher will keep the relationship very romantic and evergreen. These little admirations and expressions not only become part of romantic life but also become great memories.
I hope you will find our Love Shayari and romantic Shayari relatable and beautiful. May you find a perfect Sher in our collection that can help you express your love.
Feel free to share Love shayari 2 lines, 4 lines:
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हजार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वही पल पूरी कायनात होती है।
ऊपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो,
नज़रें चुराते हो दिल बेक़रार करते हो,
लाख़ छुपाओ दुनिया से मुझे ख़बर है,
तुम मुझे ख़ुद से भी ज्यादा प्यार करते हो।
तुम नफरत करो या मोहब्बत,
दोनों हमारे हक में बेहतर है।
नफरत करोगे तो हम तुम्हारे दिमाग में,
मोहब्बत करोगे तो दिल में बस जायेंगे।
मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले,
पाना है तुझे खोने से पहले,
और तेरे साथ जीना है मुझे मरने से पहले।
उसने मोहब्बत, मोहब्बत से ज्यादा की है,
हम ने मोहब्बत उस से भी ज्यादा की है,
अब वो किसे कहेगा मोहब्बत की इन्तेहां,
हमने शुरुआत ही इन्तेहां से ज्यादा की है।
कब आ रहे हो मुलाकात के लिये ऐ सनम,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये।
मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो।
जिंदगी भी तुम हो, एहसास भी तुम हो।
तेरी यादे भी क्या गजब की थी उनमे मैं चूर हो रहा हूँ,
लिखता हूँ सिर्फ तेरे ही बारे में और मशहूर हो रहा हूँ।
तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी,
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं।
आपको देख कर यह निगाह रुक जाएगी,
ख़ामोशी अब हर बात कह जाएगी,
पढ़ लो अब इन आँखों में अपनी मोहब्बत,
कसम से सारी कायनात इसे सुनने को थम जाएगी।
तेरी मोहब्बत में गिरफ्तार हो गया।
ना जाने क्यों तुम से प्यार हो गया।
कोई है दिल जो धड़कता है मेरे लिए,
उस धड़कन पे मैं जानिसार हो गया।
मेरी यादों में तुम हो,या मेरी याद ही तुम हो,
मेरे ख्वाबो में तुम हो, या मेरा ख्वाब ही तुम हो।
फिर से हो रही थी मुझे मोहब्बत उससे,
न खुलती आँख तो वो मेरा हो चुका होता।
प्यार कमजोर दिल से किया नहीं जा सकता।
जहर दुश्मन से लिया नहीं जा सकता।
दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की,
उसके बिना जीया नहीं जा सकता।
हमने अपनी निगाहों में छिपाया है तुझे,
हमने अपनी सांसो में छिपाया है तुझे,
ये जमाना ढूँढ़ते ढूँढ़ते हो जायेगा पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है तुझे।
आग के पास कभी मोम को ला कर देखूँ,
हो इजाजत तो तुझे हाथ लगा कर देखूँ,
दिल का मंदिर बड़ा वीरान नज़र आता है,
सोचता हूँ तेरी तस्वीर लगाकर देखूँ।
लाखो अदाओ की अब जरुरत ही क्या है
जब वो फिदा ही हमारी सादगी पर है।
इश्क के बाजार में,
हुस्न और उम्र की जरूरत नहीं।
दिल जिस पर आ जाए,
वही सबसे हसीन होता है।
एक पल की ये बात नही,
दो पल का ये साथ नही,
वैसे तो ये जिंदगी बहुत प्यारी है,
लेकिन वो साथ ही क्या जिसमे तेरा हाथ नही।
हमारे आँसू पोंछ कर वो मुस्कुराते हैं,
इसी अदा से वो दिल को चुराते हैं,
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को,
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं।
वो मेरे दिल पर सिर रखकर सोई थी बेखबर।
हमने धड़कन ही रोक ली कि,
कहीं उसकी नींद ना टूट जाए।
अब उसकी मोहब्बत पर मेरा हक तो नही रहा है,
लेकिन लगता है अब भी मेरा दिल उसका इंतज़ार कर रहा है।
बड़ी अजीब सी बंदिश है उसकी मोहब्बत में,
न वो खुद क़ैद कर सके न हम आज़ाद हो सके।
तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र तेरा एहसास तेरा ख्याल,
तू खुदा तो नहीं फिर हर जगह क्यों है।
किसी पत्थर में मूर्त है, कोई पत्थर की मूर्त है,
लो हम ने देख ली दुनिया, जो इतनी खूबसूरत है,
दुनिया अपना न समझे कभी पर मुझे खबर है,
कि तुझे मेरी ज़रूरत है और मुझे तेरी ज़रूरत है।
इतनी बातें करोगी मुझसे तो,
इस दोस्ती को प्यार में,
बदलते देर नहीं लगेगी।
तेरी मोहब्बत, तेरी वफ़ा, तेरा इरादा सिर्फ तू जाने,
मै करता हूँ सिर्फ तुझसे मोहब्बत ये मेरा खुदा जाने।
रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी।
कभी तेरी बातें भूल जाऊं, कभी तेरे लफ्ज़ भूल जाऊं,
इस कदर मोहब्बत है तुझसे के अपनी ज़ात भूल जाऊं,
तेरे पास से उठ के जब मैं चल दूँ ऐ मेरे हमदम,
जाते जाते खुद को तेरे पास भूल जाऊं।
इकरार और इंकार की कशमकश में,
फना हो गई जिंदगी।
हां सुनने को हम तरस गए।
ना उन्होंने की नहीं।
तेरे दीदार को निकलते है तारे,
तेरी महक से छा जाती है बहारे,
तेरे साथ दिखते हैं कुछ ऐसे नजारे,
अब तो चाँद भी तुझे छुप छुप के निहारे।
वहां तक चले चलो जहाँ तक साथ मुमकिन है,
जहाँ हालात बदलेंगे वहां तुम भी बदल जाना।
न जाने कब वो खूबसूरत रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होंगी,
बैठे हैं हम उस रात के इंतज़ार में,
जब उनके होंठों की सुर्खियां हमारे होंठों के साथ होंगी।
किसी ने पुछा, कभी इश्क हुआ था?
हम मुस्कुराकर बोले- आज भी है।
तुम न मिले तो टूट कर बिखर जायेंगे,
और जो मिल गये तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
तुम न मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
और जो मिल गये तो मर मर के भी जी जायेंगे।
बैठे रहो सामने दिल को करार आयेगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा।
हर नजर को एक नजर की तलाश है।
हर चेहरे में कुछ खास है।
आपसे दोस्ती हम यूं ही नहीं कर बैठे,
क्या करे, हमारी पसंद ही कुछ खास है।
रास्ता भी वही से शुरू होता है मेरा जहाँ आप होते हो,
नजरे भी वही तक जाती है मेरी जहाँ तक आप होते है,
यूँ तो हजारो फूल खिलतें है लेकिन,
महक वहीं तक होती है जहाँ तक आप होते हो।
खींच लेती है हर बार मुझे तेरी मोहब्बत,
वरना मैं बहुत बार मिला हूँ आखिरी बार तुझसे।
दूर होकर भी जो शख्स समाया है मेरी रूह में,
पास वालों पर वो कितना असर रखता होगा।
कभी कभी न का मतलब इंकार नही होता,
कभी कभी हर नकामयाबी का मतलब हार नही होता,
अरे क्या हुआ तू हमारे साथ नही,
क्योंकि हर वक्त साथ रहने का मतलब प्यार नही होता।
मुझको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है।
भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है,
क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है।
SHAYARKAVI
Please check short biographies of great shayars and poets along with their achievements and work. In addition, watch the famous video songs where the lyrics are from legendary poets.
You can also use this website to convey your message to your loved ones with Shayari Cards. Different kinds of wishes like Good Morning, Happy Birthday, Happy New Year,Festival wishes etc., are available in the form of shareable cards for our readers. Moreover, all the images are social media friendly and can be easily shared on WhatsApp, Facebook, Twitter, and Instagram.
There is an opportunity for our visitors and readers too. Therefore, we invite you to share your self-written poetry. Please feel free to Contact Us.