Beautiful Girl Shayari 010
चेहरा हसीं गुलाबो से मिलता जुलता है
नशा पीने से ज्यादा तुझे देखने से चढ़ता है
चेहरा हसीं गुलाबो से मिलता जुलता है
नशा पीने से ज्यादा तुझे देखने से चढ़ता है
सरक गया जब उसके रुख से पर्दा अचानक,
फ़रिश्ते भी कहने लगे काश हम भी इंसान होते।
क्या लिखू तेरी तारीफ ए सूरत में मेरे यार
अल्फ़ाज़ कम पड़ रहे है, तेरी मासूमियत देख कर।
आइना भी नक़ाबे में ही देख लिया करो
दुनिया की नज़र से बचती हो, खुद की नज़र से कैसे बचोगी।
सांस तो लेने दिया करो
आँख खुलते ही याद आ जाते हो।
मै तो फना हो गया उसकी
एक झलक देखकर,
ना जाने हर रोज़ आईने पर
क्या गुजरती होगी।
तेरे हुस्न को परदे कि जरुरत क्या है,
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद।
तेरी सूरत देखकर हजारों ने दिल हारे हैं,
कौन कहता है तस्वीरें जुआ नहीं खेलती।
वो मुझसे रोज़ कहती थी मुझे तुम चाँद ला कर दो,
उसे एक आईना दे कर अकेला छोड़ आया हूँ।
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल,
अभी तो पलकें झुकाई हैं मुस्कुराना अभी बाकी है।